क्या अंधेरे में टीवी देखना चाहिए? यहां जानिए सही जवाब
Sep 25, 2023
टीवी देखते समय हम कभी लाइट ऑन कर देते हैं तो कभी लाइट बंद करके देखते हैं.
लेकिन मन में सवाल उठता है कि टीवी देखते समय लाइट ऑन रखना चाहिए या ऑफ.
लोग सिनेमा जैसी फीलिंग लेने के लिए लाइट बंद कर देते हैं. थियेटर में भी मूवी शुरू होते ही लाइट बंद कर दी जाती हैं, जिससे पूरा फोकस मूवी पर रहे.
अंधेरे में पिक्चर क्वालिटी भी अच्छी नजर आती है. न टीवी स्क्रीन पर लाइट पड़ती है और न ब्लर नजर आता है.
ज्यादा धूप होने से हम पर्दे लगा देते हैं और लाइटें बंद कर देते हैं.
अंधेरे में ज्यादा रोशनी वाली स्क्रीन में समस्या भी हैं.
डार्क एनवायरमेंट को एडजस्ट करने के लिए आंखों पर काफी जोर पड़ता है.
आस-पास अंधेरे और रोशनी पर फोकस करने से आखों पर काफी दबाव पड़ता है.
एक्सपर्ट्स भी सलाह देते हैं कि न बहुत अंधेरे में और न बहुत ज्यादा उजाले में टीवी देखना चाहिए. हल्की रोशनी में टीवी देखने से आंखों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता है.