सर्दी में बम बना Smartphone! एक गलती और निकलने लगेंगी चिंगारियां

Mohit Chaturvedi
Dec 02, 2024

बम बन सकता है आपका फोन

क्या आपको पता है कि आपका फोन बम बन सकता है, वो भी चार्जर की वजह से. कई ब्रांड फोन के साथ चार्जर नहीं देते हैं. ऐसे में लोग लोकल चार्जर खरीद लेते हैं.

नुकसान पहुंचाता है नकली चार्जर

बता दें, अगर आप नकली या खराब चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके फोन को बहुत नुकसान हो सकता है.

फोन हो सकता है ब्लास्ट

ये चार्जर आपके फोन को बहुत गर्म कर सकते हैं, जिससे बैटरी खराब हो सकती है और भी बुरा ये है कि इनसे फोन फटने का भी खतरा रहता है.

देख सकते हैं चार्जर की एक्सपायरी डेट

असली और नकली चार्जर को पहचानना आसान है. आप अपने चार्जर की एक्सपायरी डेट भी चेक कर सकते हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह सुरक्षित और भरोसेमंद है.

चेक करना काफी आसान

अगर आपने हाल ही में कोई चार्जर खरीदा है और यह जानना चाहते हैं कि वह असली है या नकली, तो आप आसानी से इसकी जांच कर सकते हैं.

कैसे करें पता?

BIS Care App डाउनलोड करें. यह ऐप Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

दिखेंगे कई ऑप्शन

ऐप खोलें और होम पेज पर जाएं. होम स्क्रीन पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे.

मिलेंगे दो ऑप्शन्स

"Verify R no. under CRS" चुनें: यहां आपको दो ऑप्शन्स मिलेंगे. प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन नंबर डालें. चार्जर पर QR कोड स्कैन करें.

दिखेगी एक्सपायरी डेट

रजिस्ट्रेशन नंबर या QR कोड का इस्तेमाल करके चार्जर की डिटेल्स निकालें. इसमें आपके चार्जर की एक्सपायरी डेट भी शामिल होगी.

VIEW ALL

Read Next Story