इन 7 गलतियों से बम की तरह फटेगा आपका स्मार्टफोन

Mohit Chaturvedi
Jul 25, 2023

ज्यादातर मामलों में ओवरहीट की वजह से फोन फटता है.

कुछ बातों का ख्याल रख आप आसानी से ओवरहीटिंग की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

जब फोन बहुत ज्यादा गर्मी में है और सनलाइट में रहता है, तो फोन का टेम्परेचर बढ़ जाता है. इसका कारण वातावरण और डायरेक्ट सनलाइट की गर्मी है, जिससे फोन के कम्पोनेंट्स गर्म होते हैं.

जब हम फोन को चार्ज करते हैं, तो वह हीटिंग उत्पन्न करता है. खासकर, जब हम फास्ट चार्जर से चार्जिंग कर रहे होते हैं, तो यह हीटिंग ज्यादा होती है. इसी तरह, रैपिड चार्जिंग के लिए लो-क्वालिटी चार्जर का इस्तेमाल भी फोन को हीटिंग करने का कारण बनता है.

फोन के केस भी कई बार दोषी हो सकते हैं. जब हम फोन को चार्ज करते समय कवर लगा होता है, तो इससे भी फोन हीट हो सकता है. कुछ फोन कवर्स ऐसे भी आते हैं जो हीट को बाहर नहीं छोड़ते हैं, जिससे फोन में हीटिंग की समस्या बढ़ जाती है.

जब डिवाइस की बैटरी खराब हो जाती है, तो भी चार्जिंग के दौरान या उपयोग के दौरान फोन में हीटिंग की समस्या आ सकती है.

जब फोन पर ज्यादा लोड डाला जाता है या डिवाइस को उसकी लिमिट से ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, तो इससे फोन की प्रोसेसिंग पावर पर असर पड़ता है. यह साथ ही साथ फोन को हीट होने की समस्या भी उत्पन्न कर सकता है.

हार्डवेयर की प्रॉब्लम की वजह से भी फोन ओवरहीट हो जाता है. पीछे कई बैकग्राउंड ऐप्स चलते रहते हैं, जिससे फोन हीट होने लगता है.

एक पुराना फोन गर्म हो सकता है क्योंकि उसकी परफॉर्मेंस कम हो जाती है और यह अधिक लोड को संभालने में सक्षम नहीं होता है.

VIEW ALL

Read Next Story