नोट मोबाइल में तो नहीं रखते? अंजाम जानकर उड़ जाएंगे होश

Mohit Chaturvedi
Jun 05, 2024

फोन कवर में पैसे

स्मार्टफोन का कवर डिवाइस को बचाने का काम करता है, लेकिन भारतीयों ने इसमें भी जुगाड़ ढूंढ लिया है. कई लोग फोन कवर में पैसे या फिर ATM कार्ड रख लेते हैं.

फोन कवर में नोट रखना चाहिए या नहीं?

इससे लोगों को लगता है कि जब जरूरत पड़ेगी तो पर्स निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी और फोन से ही काम हो जाएगा. लेकिन ऐसा करना भारी पड़ सकता है.

हो सकता है हादसा

ऐसा करने से बड़ा हादसा हो सकता है. फोन कवर में नोट या फिर ATM कार्ड रखने से आग लगने के चांसेस बढ़ जाते हैं.

ज्यादा यूज करने से हीट हो जाता है फोन

कभी-कभी हम फोन का लगातार इस्तेमाल करते हैं. वीडियो, कॉलिंग या फिर गेमिंग करते हैं. जिससे प्रोसेसर अच्छी स्पीड में काम करता है. इससे फोन गर्म हो जाता है.

ज्यादा हीट होता है फोन

एक्सपर्ट्स की मानें तो फोन के पीछे कोई सामान नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे फोन ज्यादा हीट-अप होगा.

पहले हो चुका है ऐसा

कई बार ऐसे मामले आ चुके हैं, जहां ब्लास्ट या हादसे की खबरें आ चुकी हैं.

टाइट कवर का इस्तेमाल न करें

फोन में कभी टाइट कवर नहीं लगाना चाहिए. इससे फोन की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती.

हो सकता है ब्लास्ट

ऐसे में अगर आपने फोन के पीछे नोट या फिर एटीएम रख लिया, तो गर्मी बाहर नहीं निकल पाएगी और ब्लास्ट हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story