एक झलक से फट से खुल जाएगा आपका स्मार्टफोन, जान लें इसका तरीका

Raman Kumar
Dec 29, 2024

यूजफुल फीचर्स

स्मार्टफोन में कई ऐसे यूजफुल फीचर्स होते हैं, जो लोगों के काफी काम आते हैं.

फेस अनलॉक

आप चाहें तो अपने फोन को अपनी एक झलक से अनलॉक कर सकते हैं. इसे फेस अनलॉक कहा जाता है. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.

Settings में जाएं

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में फेस अनलॉक सेटअप करने के लिए सेटिंग्स में जाएं.

इस ऑप्शन पर जाएं

स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करें और Security and privacy ऑप्शन पर क्लिक करें.

इस ऑप्शन पर जाएं

इसके बाद Device lock ऑप्शन और फिर Face & Fingerpint Unlock ऑप्शन पर क्लिक करें.

यहां क्लिक करें

फिर Face Unlock ऑप्शन पर क्लिक करें.

नई स्क्रीन

इसके बाद नई स्क्रीन आएगी जो आपको फेस स्कैन कराने के लिए गाइड करेगी.

शुरू करें

यहां आप Start बटन पर क्लिक करके अपने चेहरे को गोले के सामने ले जाएं.

इस पर क्लिक करें

फेस स्कैन होने का इंतजार करें. इसमें थोड़ा समय लग सकता है. प्रोसेस पूरा करने के बाद Done बटन पर क्लिक कीजिए.

सेटअप हो जाएगा

इसके बाद आपके स्मार्टफोन पर फेस अनलॉक सेटअप हो जाएगा. आप फोन को अपने फेस से अनलॉक कर पाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story