फोन पर लगाना चाहते हैं तगड़ा पासवर्ड, जान लें इसका तरीका

Raman Kumar
Dec 31, 2024

डेटा

स्मार्टफोन पर लोगों का जरूरी डेटा होता है. इसलिए फोन पर लॉक लगाना जरूरी होता है.

फोन पर लॉक

स्मार्टफोन पर लॉक लगाने से कोई आपके फोन को बिना आपकी परमिशन के यूज नहीं कर पाएगा. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.

सेटिंग्स में जाएं

अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स ऐप में जाएं और स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करके Secirity and privacy ऑप्शन पर क्लिक करें.

इस ऑप्शन पर जाएं

यहां Device lock के अंदर आपको Screen lock का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

पुराना पैटर्न डालें

इसके बाद आपसे पुराना सेट किया हुआ या पिन या पैटर्न पूछा जा सकता है. इसको दर्ज करें.

इस पर क्लिक करें

फिर एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको PIN ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

पासवर्ड सेट करें

यहां आप फोन के लिए 6 अंकों का पासवर्ड सेट कर सकते हैं. इस पासवर्ड को किसी को न बाएं.

कन्फर्म करें

कन्फर्म करने के लिए पासवर्ड को दोबारा डालें. इसके बाद आपके फोन पर पासवर्ड सेट हो जाएगा.

पासवर्ड डालकर फोन खोलें

फिर आपको अपने फोन को अनलॉक करने के लिए अपना पासवर्ड डालना होगा. इससे कोई और व्यक्ति आपका फोन यूज नहीं कर पाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story