Google Pay पर UPI ID कैसे चेंज करें? Step-By-Step Guide

Mohit Chaturvedi
Mar 04, 2024

UPI ने भारत में पैसे लेने-देने के तरीके को पूरी तरह से बदल डाला है.

UPI सबसे ईजी प्रोसेस है. अपने बैंक अकाउंट को गूगल पे जैसे ऐप्स से जोड़कर, यूजर्स को आसानी से पैसे भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है.

आपके यूपीआई आईडी को सिस्टम पर आपका डिजिटल पता माना जाता है और यह अक्सर आपके बैंक के नाम को भी बताता है.

कई वजहों के कारण यूजर्स को यूपीआई आईडी बदलना या रिसेट करने की जरूरत होती है. आइए आपको तरीका बताते हैं.

सबसे पहले अपने फोन में गूगल पे ऐप खोलें. अब अपनी प्रोफाइल में जाएं.

वहां अपने बैंक के नाम को चुनें फिर से उसी बैंक के नाम को चुनें.

अब एडिट करने के लिए पेंसिल आइकॉन पर टैप करें.

यहां आपको अपनी यूपीआई आईडी बदलने के ऑप्शन मिलेंगे.

अपनी जरूरत के हिसाब से यूपीआई आईडी में बदलाव कर लें. अगर आप चाहें तो आप पुरानी यूपीआई आईडी को हटा भी सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story