फोन के Ads को ऐसे करें बंद, सिर्फ 1 मिनट में!

May 31, 2023

अनचाहे ऐड्स को हटाएं

कई बार हमें फोन पर अनचाहे ऐड्स नजर आते हैं जिनके नोटिफिकेशन से काफी परेशानी होती है.

ऐड्स ने कर दिया परेशान

जब आप मोबाइल पर इंटरनेट से जुडे़ होते हैं, तब ऐड्स की वजह से काफी दिक्कत होती है.

ब्लॉक करें नोटिफिकेशन्स

अगर आप चाहें तो इन नोटिफिकेशन्स को ब्लॉक कर सकते हैं.

सेटिंग में छोटा-सा चेंज

इन ऐड्स को ब्लॉक करने के लिए आपको फोन की सेटिंग में छोटा-सा चेंज करना होगा.

DNS सेटिंग से बनेगा काम

फोन के DNS सेटिंग में बदलाव करने के लिए आपको अपने Wifi internet को ऑन करना है.

प्राइवेट DNS का विकल्प

यहां एक प्राइवेट DNS का विकल्प दिखाई देगा. इस पर आपको क्लिक करना होगा. इसके बाद तीन विकल्प दिखाई देंगे.

याद कर लें नाम

ऐड्स को ब्लॉक करने के लिए यहां मौजूद प्राइवेट DNS पर जाकर, आपको 'dns.adguard.com' का इस्तेमाल करना होगा.

एडल्ट कंटेंट को ऐसे रोकें

एडल्ट कंटेंट को बंद करने लिए family adguard dns का इस्तेमाल करना होगा.

ऐड होगा बंद

इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद आपको कोई अनचाहा ऐड नहीं दिखेगा.

VIEW ALL

Read Next Story