मोबाइल टावर या सैटेलाइट कैसे मिलता है स्मार्टफोन को इंटरनेट, 99% लोगों को नहीं होगी जानकारी

Zee News Desk
Oct 01, 2024

दुनियाभर में कुल 5.45 बिलियन लोग इंटरनेट यूजर्स हैं जो आए दिन बढ़ते जा रहे हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि इंटरनेट आप तक पहुंचता कैसे है.

आपमें से बहुत लोगों का जवाब होगा मोबाइल टावर, तो आप गलत हैं.

असल में इंटरनेट का सोर्स समुद्र के नीचे बिछी ऑप्टिक फाइबर केबल से आता है.

पृथ्वी के महासागरों के नीचे लगभग 1.5 मिलियन किलोमीटर तक फैली हुई हैं.

आज दुनियाभर के Telecommunication केबल पूरी तरह से समुद्री केबलों पर निर्भर है.

दुनिया भर में इंटरनेट ट्रैफिक को ले जाने वाली सबमरीन केबल सिलिका ग्लास फाइबर ऑप्टिक स्ट्रैंड से बनी होती है.

पनडुब्बी केबल कई परतों से बनी होती है. मुख्य रूप से समुद्री ग्रेड पॉलीइथिलीन से बनी होती है जिसमें स्टील स्ट्रेंथ मेंबर, कॉपर कंडक्टर और ग्लास फाइबर कोर होता है.

VIEW ALL

Read Next Story