गर्मी में कैसे पाएं ठंडी का एहसास? AI ने तस्वीरों के जरिए बताया

Mohit Chaturvedi
Apr 02, 2024

गर्मी से राहत पाने के लिए बर्फ जैसा हेलमेट.

गर्मी में बर्फ की गाड़ी चलाती महिला.

गर्मी में बस स्टॉप पर बस का इंतजार करना काफी मुश्किल भरा रहता है. ऐसे में बर्फ का बस स्टॉप भी अच्छा आइडिया है.

ठंड में जैसे आंग की भट्टी में हाथ सेका जाता है, वैसे ही बर्फ की सिल्ली से हाथ ठंड किए जा सकेंगे.

गर्मियों में बाहर बैठना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में बर्फ की चेयर राहत दे सकती हैं.

इस तस्वीर को देखकर आप समझ सकते हैं कि घरों में भी हर कमरे में एसी लगा हुआ होगा.

घर में स्प्लिट एसी का इस्तेमाल होना आम है, लेकिन एआई ने बताया कि बाहर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

गर्मी में ज्वैलरी पहना यानी पसीना ही पसीना, लेकिन जब बर्फ की ज्वैलरी हो तो मजे ही मजे.

गर्मी में ऐसी एसी सीट, जो ठंड भी दे और आराम भी.

VIEW ALL

Read Next Story