नए साल में गाड़ी खरीदने का सपना होगा पूरा, इन इलेक्ट्रिक कारों पर मिलेगा 3 लाख रुपये का भारी डिस्काउंट
Zee News Desk
Jan 04, 2025
नए साल में गाड़ियों के दामों में काफी इजाफा हुआ है, हालांकि कई ईवी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है
अगर आप इस साल नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहें है तो EV Cars आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होने वाला है
दरअसल टाटा मोटर्स की ओर आने वाली पॉपुलर SUV Nexon के ईवी वेरिएंट पर आपको 3 लाख का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Tata Ev Nexon के रेंज की बात करें तो ये गाड़ी फुल चार्ज होने पर आपको लगभग 489 किमी का रेंज देती है.
Tata Ev Nexon को 5 Star रेटिंग भी मिला है इस कार की (एक्स शोरूम) कीमत 12 लाख 49 हजार रुपये है.
Mahindra की ओर से आने वाली XUV 400 Ev कार पर भी आपको 3 लाख रुपये का छूट मिल सकता है.
Mahindra XUV 400 Ev कार को फुल चार्ज करने पर ये लगभग 439 किमी का रेंज देती है.
इस कार को भी 5 star रेटिंग मिला है इस Ev कार का (एक्स शोरूम) प्राइज 16 लाख 94 हजार रुपये है
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.