WhatsApp पर किसी ने भेजा मैसेज, फिर कर दिया डिलीट; इन सीक्रेट तरीकों से तुरंत पढ़ें Msg

Ritika
Oct 01, 2023

Delete for everyone

आजकल वॉट्सएप पर कोई मैसेज करके तुंरत Delete for everyone कर देते हैं जिससे पता भी नहीं चल पाता है क्या मैसेज किया है.

कभी ना कभी आपके साथ भी

आपके साथ भी कभी ना कभी ये चीज होती ही होगी की आपके साथ ऐसा हो.

Delete हुए मैसेज

अब आपको परेशान होगी की कोई बात नहीं है आप आसनी से कुछ तरीको से Delete हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं.

एडवांस सेटिंग

मैसेज को पढ़ने के लिए आपको अपने फोन की सैटिंग में जाना होगा और नोटिफिकेशन फिर एडवांस सेटिंग में जाना होगा.

नोटिफिकेशन हिस्ट्री को on

नोटिफिकेशन हिस्ट्री को on करने के बाद आप डिलीट हुए मैसेज को आसानी से पढ़ सकते हैं.

सारी हिस्ट्री

आप इस सेटिंग को on करते ही आपके सारी हिस्ट्री आपके सामने आ जाएगी.

फोटेज और वीडियों

फोटेज और वीडियों इन सभी चीजों को आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री में चेक नहीं कर पाएंगे.

मैसेज का ही नोटिफिकेशन

हिस्ट्री on करने के बाद आपको केवल 24 घंटों में आए मैसेज का ही नोटिफिकेशन मिलेगा.

Delete हुए मैसेज

अब आप भी Delete हुए मैसेज को सैटिंग के जारिए पढ़ सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story