क्या आप अपने WhatsApp का भूल गए हैं पिन? इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो
Ritika
Sep 12, 2023
whatsapp पिन
कई लोग इतने सारे पिन बना लेते हैं तो भूल जाते हैं आखिर क्या रखा था पिन अगर आपके साथ भी ये परेशानी हो गई है तो आप कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके दोबारा पा सकते हैं.
two-step वेरिफिकेशन को whatsapp पर सेट
अगर आपने two-step वेरिफिकेशन को whatsapp पर सेट किया है उसके बाद भी आप भूल गए हैं तो आप रीसेट कर सकते हैं.
two-step वेरिफिकेशन
जब आप two-step वेरिफिकेशन को लगाते हैं तो ईमेल आईडी देते हैं तो आप ईमेल आईडी से भी पिन वापिस ला सकते हैं.
frogot पिन करें
आपका पिन पर frogot पिन करें और send ईमेल कर दीजिए.
ईमेल पर रिसेंट का लिंक
ईमेल पर रिसेंट का लिंक आएगा आपको उसको फॉलो करे और फिर कंफर्म करना है.
ईमेल आईडी का पिन भूल गए
अगर आप अपनी ईमेल आईडी का भी पिन भूल गए हैं तो आपको 7 दिन का wait करना होगा.
frogot पिन करें
7 दिन के wait के बाद फिर से आप पिन पर frogot पिन करें और रिसेट करें.
सोशल आकाउंट पर जरुर on करें
two-step वेरिफिकेशन आपको अपने सोशल आकाउंट पर जरुर on करना चाहिए.
off नहीं होगा
ये two-step वेरिफिकेशन एक बार on होने पर खूद से कभी off नहीं होगा. जब आप करेंगे वो तभी होगा.