मोबाइल की बैटरी हो जाती है जल्दी खत्म, तो इन तरीको को तुरंत अपना लें

Ritika
Oct 02, 2023

बिना फोन के इंसान 2 मिनट भी रह नहीं सकता

अब लोगों के अधिकतर काम फोन से होते हैं बिना फोन के इंसान 2 मिनट भी रह नहीं सकता है.

बिना यूज के ही जल्दी खत्म

ऐसे में फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है तो ये परेशानी बन जाता है की बिना यूज के ही जल्दी खत्म हो जाती है.

जल्दी खत्म होने से रोक सकते हैं

आपको बताते हैं की किन तरीको से आप बैटरी को जल्दी खत्म होने से रोक सकते हैं.

रंग-बिरंगे वॉलपेपर

रंग-बिरंगे वॉलपेपर को पूरी तरह से लगाना बंद कर दीजिए इससे आपकी फोन की बैटरी खत्म होने लगती है.

ऑटो सिंक सपोर्ट

आप ई-मेल, टि्वटर, वॉट्सऐप इन सभी का ऑटो सिंक सपोर्ट करके अपनी बैटरी को खत्म होने से बचा सकते हैं.

डाटा ऑन

वाईफाई, ब्लूटूथ, मोबाइल डाटा ऑन जरुरत पड़ने पर ही खोले.

बेवाजह के एप्स

बेवाजह के एप्स को मोबाइल से तुरंत हटा दें ये आपके फोन को भी खराब कर देता है.

ब्राइटनेस की ऑटो मोड

मोबाइल फ़ोन की ब्राइटनेस की ऑटो मोड पर ही रखें इससे भी फोन की बैटरी खराब होने से बचती है.

बार-बार चार्ज

मोबाइल फोन को बार-बार चार्ज ना करें इससे भी फोन खराब होता है

VIEW ALL

Read Next Story