क्या आपका फोन पढ़ाई में बार-बार कर रहा है डिस्टर्ब? तुरंत एक्टिव कर लें ये मोड

Ritika
Sep 19, 2023

आपका फोन करता है परेशान

कभी-कभी फोन काफी परेशान करने लगता है पढ़ाई करते समय भी कई बार डिस्टर्ब कर देता है.

सभी परेशानियों का समाधान

अब आपकी ये सभी परेशानियों का समाधान तुरंत हो जाएगा आपको बस तुरंत एक्टिव करना होगा ये मोड.

फोकस मोड एक्टिवेट

आप अपने एंड्रॉयड फोन में फोकस मोड एक्टिवेट कर सकते हैं ये आपको काफी हद तक डू नॉट डिस्टर्ब की तरह ही लगेगा.

मोड को डिसेबल भी कर सकते हैं

फोकस मोड एक्टिवेट करते समय आप शेड्यूल भी कर सकते हैं और आप अपने हिसाब से इस मोड को डिसेबल कर सकते हैं.

Focus mode को on

इसको सेट करने के लिए आपको सेटिंग्स पर जाना होगा Digital Wellbeing & parental controls और फिर Focus mode को on करना होगा.

Set a schedule

Focus mode पर इसे ऑटो-एक्टिवेट शेड्यूल भी आप कर सकते हैं आपको Set a schedule में जाकर टाइम सेट करना होगा.

टाइम और दिनों के लिए schedule on

Set a schedule पर आप या तो टाइम और दिनों के लिए भी इसे on कर सकती हैं.

कस्टम वर्जन एंड्रॉयड फोन

ये सेटिंग्स कस्टम वर्जन एंड्रॉयड फोन में हर जगह आपको अलग-अलग देखने को मिलेगी.

फोन डिस्टर्ब नहीं करेगा

अगर आप भी चाहती हैं कि पढ़ाई करते समय आपका फोन डिस्टर्ब ना करें तो ये सेटिंग्स तुरंत फोन में on कर लीजिए.

VIEW ALL

Read Next Story