इन गलतियों से फूल जाती है फोन की बैटरी, हो जाएं सावधान

Ritika
Sep 02, 2023

फोन की बैटरी

कई लोगो के साथ इस चीज की काफी परेशानी देखने को मिलती की उनकी फोन की बैटरी काफी फूलने लगती है.

आखिर ऐसा क्यों

लेकिन ये काफी लोग नहीं जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है कि अचानक से फूलने लगती है.

अधिक फूलने लगती

फोन की बैटरी तब अधिक फूलने लग जाती है जब फोन का अधिक उपयोग होने लगता है या गलत तरीके इस्तेमाल करते हैं.

वीडियो

लंबे समय तक वीडियो देखने के कारण भी आपके फोन की बैटरी फूलने लग जाती है.

ऐप्स भी अधिक यूज

स्मार्टफोन के अनेक ऐप्स भी अधिक यूज होने की वजह से वो बैटरी को पूरी तरह से खराब करके रख देता है.

एप्स का अधिक यूज

जिस एप्स का आप अधिक यूज नहीं करते हैं उसको आप अनइंस्टॉल कर दें इससे बैटरी सेव रहती है.

बैकग्राउंड एप्लिकेशन

बैकग्राउंड एप्लिकेशन को आपको हमेशा डिसेबल करके रखना चाहिए.

सेटिंग

स्मार्टफोन के कुछ सेटिंग भी आपके फोन को खराब कब देती है.

स्क्रीन ब्राइटनेस

स्क्रीन ब्राइटनेस को हमेशा आपको कम करके रखना चाहिए इससे आपके फोन की बैटरी अधिक चलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story