इन 8 गलतियों की वजह से फट सकता है आपका फ्रिज

Ritika
Aug 20, 2023

फ्रिज

फ्रिज हर किसी के घर पर जरुर होता ही है और इसका यूज काफी चीजों को सड़ने से बचाने के लिए होता है इसका उपयोग 24 घंटे करते ही हैं.

रख रखाव

कई लोग फ्रिज की काफी बेहतर तरीके से देखभाल करते हैं तो कुछ लोग इसका ठीक से रख रखाव ही नहीं करते हैं.

फ्रिज में दबाव

आपको अपना फ्रिज ऐसी जगह पर भूलकर भी नहीं रखना चाहिए जहां पर बिजली फ्लकचुएट करती हो ऐसा करने से फ्रिज में दबाव के कारण फट सकता है.

बर्फ को जमने नहीं

फ्रिज में आपको अधिक बर्फ को जमने नहीं देना चाहिए ऐसा करने से आपका फ्रिज खराब हो सकता है या फट भी सकता है.

सर्विस सेंटर

फ्रिज खराब होने पर आपको सर्विस सेंटर वाले को बुला लेना चाहिए ना की किसी लोकल चीज से इसे करना चाहिए.

जोर का धमाका

लोकल चीजों से इसे ठीक करने पर आपके फ्रिज में जोर का धमाका भी हो सकता है.

काफी समय बाद सामन

अगर आप फ्रिज में काफी समय बाद सामन को रख रहें हो तो पहले उसको बंद कर लें.

निम्नतम स्तर पर नहीं

याद रखें कि तापमान सबसे निम्नतम स्तर पर नहीं लाना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर को जरूरत से ज्यादा दबाव डालना पड़ता है

गर्म

ज्यादा दबाव पड़ने पर ये काफी गर्म हो जाता है और फिर ये फट सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story