सर्दियों में गीजर लगवाने से पहले देख लें ये 7 चीजें, नहीं तो गैस चेंबर बन जाएगा बाथरुम

Zee News Desk
Oct 09, 2024

सर्दियों के आते ही सभी लोग अपने घर में गीजर लगवाना शुरु कर देते हैं जिससे उन्हें नहाने का गर्म पानी मिले.

अगर आपके परिवार में 4-5 लोग हैं तो 10 लीटर की गीजर आपके लिए काफी होगा.

लेकिन अगर आपके घर में 5-7 लोग हैं तो आपको 25 लीटर के गीजर की जरुरत पड़ेगी.

गीजर लेने से पहले उसकी रेटिंग्स जरुर चेक कर लेना चाहिए. इससे आपकी बिजली की खपत भी बचेगी.

गीजर लेते वक्त हीटिंग एलिमेंट की क्वालिटी जरुर चेक कर लें. कॉपर के हीटिंग एलिमेंट्स लंबे समय तक चलते हैं.

सेफ्टी फीचर्स पर खासा ध्यान रखें जैसे ओवरहीट और प्रेशर रिलीज वॉल्व की जांच कर लें.

गीजर के वॉटर टैंक का मैटेरियल उसकी लाइफ स्पैन और काम करने की क्षमता पर भी असर डालता है.

हमेशा भरोसेमंद और बढ़िया रिव्यू वाले ही गीजर खरीदे साथ ही इसपर मिलने वाले वारंटी पर भी ध्यान दें.

VIEW ALL

Read Next Story