पुराने मोबाइल को बेचते समय भूलकर भी ना करें ये 8 गलतियां

Ritika
Aug 18, 2023

मोबाइल

आपको आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल देखने को मिल ही जाता है और कई लोगों के पास तो 2,3 भी होते हैं.

पुराने फोन

कई लोग ऐसे भी होते हैं कि मोबाइल के नया आने पर पुराने को बेचने की सोचते हैं उनको काफी बार नुकसान भी होता है तो कई बार घाटा.

मोबाइल को बेचते समय

लेकिन कई लोग पुराने मोबाइल को बेचते समय कई चीजों को ध्यान में नहीं रखते हैं और नुकसान को गले लगा लेते हैं.

चीजों का खास ध्यान

आपको बताते हैं मोबाइल को बेचते समय आपको किन चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए.

गूगल आईडी

अगर आप मोबाइल फोन को बेचने जा रहें हैं तो याद रखें अपनी गूगल आईडी को लॉगआउट करके ही बेचें.

इस समय किस रेट में

बेचते समय ये जरुर देखे कि वो इस समय किस रेट में बेचा जा रहा है जिससे आपको नुकसान नहीं होगा.

बैकअप लें ले

अपनी सभी चीजों को को गूगल ड्राइव में सेव कर लें और बैकअप लें ले.

पासवर्ड

याद रहें अपने सभी पासवर्ड को फोन से जरुर हटा दें.

फैक्ट्री को याद से रीसेट

आप अपने फोन की फैक्ट्री को याद से रीसेट कर लें इससे आपका सारा डाटा फोन से हट जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story