Android स्मार्टफोन से एकसाथ अनइंस्टॉल होंगी कई Apps, सिर्फ एक क्लिक है काफी, जानें कैसे

Raman Kumar
Jun 03, 2024

अनइंस्टॉल

आज हम आपको Android स्मार्टफोन से एकसाथ कई Apps को अनइंस्टॉल करने का तरीका बताते हैं.

प्ले स्टोर खोलें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play Store खोलें.

यहां क्लिक करें

फिर होमस्क्रीन पर दाएं कोने में ऊपर की तरफ अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.

मेन्यू

इसके बाद आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक मेन्यू खुलेगा.

यहां क्लिक करें

आप इस मेन्यू में से Manage apps and device ऑप्शन पर क्लिक करें.

यहां टैप करें

इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. आप यहां Manage टैब पर जाएं.

यहां क्लिक करें

यहां आपको स्क्रीन पर ऊपर की तरफ This device लिखा हुआ एक बॉक्स मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

डिवाइस सिलेक्ट कीजिए

फिर आप उस डिवाइस को सिलेक्ट कीजिए, जिससे आप कई ऐप्स एकसाथ डिलीट करना चाहते हैं.

Apps सिलेक्ट कीजिए

इसके बाद आप उन ऐप्स के सामने बने बॉक्स पर टिक कीजिए जिन्हें आप एकसाथ अनइंस्टॉल करना चाहते हैं.

अनइंस्टॉल करें

ऐप्स को सिलेक्ट करने के बाद आप स्क्रीन पर ऊपर की तरफ बने डिलीट आइकन पर क्लिक करके सबको एकसाथ अनइंस्टॉल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story