Gmail पर अब नहीं आएंगे फालतू के Mails, जानें अनसब्सक्राइब करने का आसान तरीका

May 30, 2024

Gmail

अगर आप Gmail पर आने वाले फालतू के Email से परेशान हैं तो टेंशन मत लीजिए.

तरीका

आज हम आपको ऐसा तरीका बताते हैं जिससे आप इन Emails के हमेशा के लिए रोक पाएंगे.

अनसब्सक्राइब

आप इन ईमेल्स को अनसब्सक्राइब करके हमेशा के लिए बंद कर सकते हैं.

तरीका

आइए आपको Gmail पर मार्केटिंग या प्रमोशनल ईमेल्स को अनसब्सक्राइब करने का तरीका बताते हैं.

App खोलें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Gmail ऐप खोलें.

यहां क्लिक करें

फिर उस मार्केटिंग या प्रमोशनल Email को खोलें, जिसे आप अनसब्सक्राइब करना चाहते हैं.

ऑप्शन

ईमेल खुलने पर आपको एक Unsubscribe का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

कन्फर्म करें

फिर एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा. यहां दोबारा Unsubscribe ऑप्शन पर क्लिक करके कन्फर्म करें.

बंद हो जाएंगे

इसके बाद आपको उस तरह के मार्केटिंग या प्रमोशनल ईमेल आना बंद हो जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story