कहीं आपका फोन तो नहीं कर रहा आपकी जासूसी? तुरंत बंद कर लें ये सेटिंग नहीं पड़ सकते हैं लेने के देने

Zee News Desk
Oct 19, 2024

कोई भी डाउट हुआ या कुछ नई जानकारी चाहिए, तो हम तुरंत अपने मोबाइल पर उसके बारे में सर्च करके जानकारी लें लेते हैं.

लेकिन क्या आपने कभी मोबाइल यूज करते समय ये ध्यान दिया है कि आप किसी से किसी टॉपिक पर बात कर रहे हैं और तुरंत बाद अपने मोबाइल में देखतें है तो उससे रिलेटेड चीजें शो होने लगती है.

लेकिन क्या आपने कभी जानने का प्रयास किया है कि ऐसा क्यों होता है. नहीं तो आइए हम बताते हैं.

ऐसा इस लिए होता है कि क्योकिं फोन हमारी बात सुन रहा होता है, जब हम कोई नया एप्प डाउनलोड करते हैं तो सबसे पहले वो एप्प आप से कुछ परमिशन मांगता है.

जिसमें माइक्रोफोन के भी एक्सेस का भी परमिशन होता है. हम में से कई लोग होते है जो माइक्रोफोन का एक्सेस देकर बंद करना भूल जाते हैं.

माइक्रोफोन की मदद से ये एप्स आप की बाते सुनते हैं , इसलिए जब जरूरी हो तभी माइक्रोफोन का एक्सेस इनबेल करें.

आप को माइक्रोफोन का एक्सेस बंद करने के लिए सेंटिग मे जाना होगा फिर Security And Privacy में जाकर.

यहां आप Privacy पर जाकर चेक कर सकते हैं कि कौन से एप्प के पास माइक्रोफोन का एक्सेस है और उसे आप बंद कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story