Tech Tips: जानें बैटरी में क्या होता है mAh का मतलब

Raman Kumar
Apr 03, 2024

अभिन्न हिस्सा

आजकल स्मार्टफोन हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है.

स्मार्टफोन

आज के समय में लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं.

स्पेसिफिकेशंस

फोन खरीदते समय लोग उसके स्पेसिफिकेशंस पर जरूर ध्यान देते हैं. जैसे फोन का कैमरा, स्क्रीन, प्रोसेसर वगैरह.

बैटरी

इसके साथ ही लोग स्मार्टफोन की बैटरी भी खास ध्यान देते हैं कि फोन की बैटरी कितने mAh की है.

बैटरी

आमतौर पर स्मार्टफोन की बैटरी 4,000 mAh, 5,000 mAh और 6,000 mAh में आती है.

mAh का मतलब

लोग बड़ी बैटरी की डिमांड करते हैं ताकि फोन को देर तक इस्तेमाल कर पाएं. लेकिन, क्या जानते हैं बैटरी में mAh का मतलब क्या होता है.

mAh का मतलब

आपको बता दें कि बैटरी में mAh का मतलब milliampere-hour होता है.

mAh का मतलब

इसमें A का मतलब एम्पियर, H का मतलब Hour और m का मतलब मिली से होता है.

मैथ्स फॉर्मूला

यह एक बेसिक मैथ्स फॉर्मूला है, जिसका इस्तेमाल स्मार्टफोन की बैटरी की पावर को दर्शाने के लिए किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story