साइड से क्यों कटी होती है SIM? जानें इसकी वजह

Raman Kumar
Jan 10, 2025

इस्तेमाल

आज के समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं.

सिम कार्ड स्लॉट

सभी स्मार्टफोन्स में सिम कार्ड स्लॉट होता है, जिसमें सिम कार्ड लगाया जाता है.

फायदा

सिम कार्ड की मदद से ही स्मार्टफोन से कॉल कर पाना और इंटरनेट इस्तेमाल कर पाना संभव हो पाता है.

सिम कार्ड का साइज

समय के साथ स्मार्टफोन का साइज बदल गया लेकिन सिम कार्ड का साइज वैसा ही रहा.

साइड से कटा

आपने देखा होगा कि हर सिम कार्ड साइड से कटा होता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है. आइए आपको बताते हैं.

इन्सर्ट करने में आसानी

सिम कार्ड के साइड से कटे होने की वजह से इसे फोन में इन्सर्ट करना आसान हो जाता है.

इन्सर्ट

सिम कार्ड के कोने को काटे होने से यह सुनिश्चित होता है कि आप इसे केवल एक ही तरीके से स्मार्टफोन में इन्सर्ट कर सकते हैं.

सीधे होने का पहचान

सिम कार्ड के साइड से कटे होने से इसके सीधे और उल्ट होने का भी पता चलता है.

सिम कटा न हो तो

अगर सिम कार्ड साइड से कटा न तो यह हो सकता है कि लोग गलती से इसे उल्टी तरफ से फोन में लगा दें. इससे सिम काम नहीं करेगा.

VIEW ALL

Read Next Story