Google Chrome में Tabs को कर सकते हैं पिन, जानें क्या है इसका प्रोसेस

Raman Kumar
Apr 14, 2024

Google Chrome खोलें

टैब्स को पिन करने के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर पर गूगल क्रोम ब्राउजर खोलें.

वेबसाइट

इसके बाद वो वेबसाइट खोलें जिसे आप पिन करना चाहते हैं.

राइट क्लिक करें

फिर उस टैब पर जाकर माउस से उस पर राइट क्लिक करें.

पॉप-अप मेन्यू

इसके बाद एक पॉप-अप मेन्यू खुलेगा, जिसमें कई सारे ऑप्शन दिए गए होंगे.

इस चुनें

इस पॉप-अप मेन्यू में से आप Pin ऑप्शन सिलेक्ट कीजिए.

पिन

इसके बाद वो टैब आपके लैपटॉप या कम्प्यूटर पर पिन हो जाएगा.

बाएं कोने में आ जाएगा

पिन होते ही वो टैब आपके ब्राउजर में बाएं कोने में चला जाएगा.

अनपिन कैसे करें

अगर आप इस टैब को अनपिन करना चाहते हैं तो फिर से उस टैब पर जाकर उस पर राइट क्लिक करें.

पॉप-अप मेन्यू

फिर एक पॉप-अप मेन्यू खुलेगा, जिसमें आप Unpin ऑप्शन को चुनें.

अनपिन

इस बाद वो टैब आपके ब्राउजर में अनपिन हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story