गर्मी में बिना AC के ठंडा रहेगा आपका घर, जान लीजिए ये टेक टिप्स

अच्छा पंखे लगाएं

घर में हवा के लिए अच्छे पंखे लगाएं जो पूरे कमरे में हवा पहुंचा सकें. आप चाहें तो पंखे के सामने बर्फ का कटोरा रख दें ताकि ठंडी हवा पूरे कमरे में फैल जाए.

स्मार्ट थर्मोस्टैट का इस्तेमाल करें

स्मार्ट थर्मोस्टैट तापमान को कंट्रोल करने में मदद करता है. यह ज्यादा गर्मी होने पर आपको बताएगा और दूसरे कूलिंग डिवाइस को चलाकर कमरे का तापमान सही रखेगा.

कूलर लगाएं

कूलर कम बिजली खर्च करते हैं और ज्यादातर घरों में काफी पसंद किए जाते हैं. कूलर में आपको सिर्फ पानी भरना होता है इसके बाद आप ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं.

खिड़कियों पर फिल्म लगाएं

खिड़कियों पर गर्मी रोकने वाली फिल्म लगाने से धूप की गर्मी कमरे में नहीं आएगी. इससे आपका घर ठंडा रहेगा.

काले पर्दे लगाएं

आप अपने घर में काले पर्द लगा सकते हैं. ये पर्दे हीट रोकने में मदद करते हैं, जिससे गर्मी कमरे के अंदर नही आएगी.

LED लाइट्स लगाएं

अपने घर में बल्ब की जगह LED लाइट्स लगाएं. ये कम गर्मी पैदा करती हैं और बिजली की बचत भी करती हैं.

स्मार्ट वाटर बॉटल का इस्तेमाल करें

आप स्मार्ट वाटर बॉटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये वाटर बॉटल आपको पानी पीने की याद दिलाती रहेंगी. गर्मी में शरीर को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी होता है.

डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें

ये हवा से ज्यादा नमी निकाल देते हैं, जिससे कमरा ज्यादा ठंडा लगता है. कुछ मॉडल स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं, जिन्हें आप आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं.

खिड़कियां खोलें

सुबह और शाम के वक्त जब हवा ठंडी आती है, तो खिड़कियां खोल दें ताकि घर में हवा का एयरफ्लो हो सके. आप चाहें तो स्मार्ट विंडो ओपनर लगा सकते हैं जो खुद ही खिड़कियां खोलने और बंद करने का काम करेगा.

VIEW ALL

Read Next Story