CPU और GPU दोनों ही कंप्‍यूटर के लिए हैं जरूरी, लेकिन इनमें क्या है अंतर?

Raman Kumar
Apr 05, 2024

CPU और GPU

सीपीयू (Central Processing Unit) और जीपीयू (Graphics Processing Unit) दोनों ही कंप्यूटर के जरूरी कम्पोनेंट हैं.

काम

लेकिन, आपको बता दें कि CPU और GPU दोनों का काम अलग-अलग होता है.

CPU

CPU को कंप्यूटर का "दिमाग" माना जाता है.

GPU

वहीं, GPU को "ग्राफिक्स कार्ड" भी कहा जाता है.

CPU

CPU कम्प्यूटर के सभी कामों को संभालता है, जैसे कि प्रोग्राम चलाना, ब्राउजिंग करना, डेटा को प्रोसेस करना.

CPU

साथ ही सीपीयू कम्प्यूटर के इनपुट और आउटपुट डिवाइसेस को कंट्रोल भी करता है.

GPU

यह मुख्य रूप से ग्राफिक्स-संबंधी कार्यों को संभालता है, जैसे कि 3D गेमिंग, वीडियो एडिटिंग, और इमेज प्रोसेसिंग.

काम

CPU कम्प्यूटर में मल्टीटास्किंग को संभव बनाता है. वहीं, GPU ग्राफिक्स-संबंधित कामों के लिए बेहतर माना जाता है.

स्पीड

CPU की स्पीड को गीगाहर्ट्ज (GHz) में मापा जाता है और GPU की स्पीड को मेगाहर्ट्ज (MHz) में मापा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story