Sim Card के कोने में क्यों कट लगा होता है? 90% जवाब देने में हुए फेल

Zee News Desk
Oct 08, 2024

हम में से हर किसी को सिम कार्ड के बारे में जरूर पता होगा.

लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि Sim Card के कोने में एक कट होता है.

क्या आपने जानने का प्रयास किया है कि ये कट क्यों लगे होते हैं.

सिम कार्ड को फोन में आसानी से इन्सर्ट करने के लिए कोने पर ये कट दिया जाता है.

इससे सिम कार्ड के सीधे या उल्टे होने का भी पता चलता है.

मोबाइल के सिम कार्ड की मोटाई 0.76 एमएम, चौड़ाई 25 एमएम और लंबाई 15 एमएम है.

सिम कार्ड के कोने में कट से ये भी पता लगता है कि सिम सही से सिम ट्रे में सेट हुआ की नहीं.

SIM का पूरा नाम सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल होता है.

VIEW ALL

Read Next Story