ये हैं बेहद सस्ते प्लान्स, 6 महीने तक रोज उड़ाए 2GB डेटा

Arti Azad
Sep 24, 2023

Prepaid Recharge Plan:

टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले कुछ वर्षों में रिचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए हैं, लेकिन अब भी कुछ सस्ते ऑप्शन होते हैं. ऐसे ही दो प्लान की डिटेल्स हम आपको यहां देने जा रहे हैं.

प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स

BSNL अपने कस्टमर्स के लिए दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स लेकर आई है. इन प्लान्स पर सस्ते में आकर्षक ऑफर मिल रहा है.

इन सर्किल में करेंगे काम

ये दोनों प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स डेटा वाउचर है, जो सभी सर्किल में अवेलेबल हैं. हालांकि, इन्हें यूज करने के लिए आपके पास एक बेस प्लान होना जरूरी है.

सेकंडरी प्लान

बता दें कि इन रिचार्ज प्लान्स के जरिए आप सिम एक्टिव नहीं रख सकते हैं. ये आपके प्राइमरी नहीं, बल्कि केवल सेकंडरी प्लान्स हो सकते हैं.

इतनी है कीमत

कंपनी ने ये जो दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं, उनकी कीमत 411 रुपये और 788 रुपये है.

411 के प्लान में मिलेगा ये...

कंपनी के 411 रुपये वाले प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी आती है, जिसमें यूजर्स को 2GB डेटा पर डे मिलेगा.

180GB डेटा

411 रुपये वाले इस प्लान में आपको 180GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. डेटा खत्म होने पर 40Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा, लेकिन कॉलिंग या मैसेज बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे.

788 रुपये के प्लान में मिलेगा ये...

788 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों के लिए होगी. इस प्लान में आपको 411 रुपये में मिलने वाले बेनिफिट्स ही डबल होकर मिलेंगे.

360GB डेटा

इस प्लान में आपको 2GB डेटा यानी पूरी वेलिडिटी में 360GBडेटा मिलेगा, लेकिन कॉलिंग और एसएमएस फेसिलिटी नहीं मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story