iPhone 15 यूजर्स के सामने आई नई चुनौती, क्या Android की केबल लगाते ही होगा धमाका?

Arti Azad
Sep 25, 2023

iPhone 15 Overheating:

हाल ही में Apple ने अपनी iPhone 15 सीरीज को मार्केट में उतारा है, इसे लेकर दुनियाभर के आईफोन यूजर्स के बीच जबरदस्त क्रेज है.

लाइटनिंग पोर्ट, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट से रिप्लेस

आईफोन 15 सीरीज में इस बार एक बड़ा बदलाव किया गया है, ये बदलाव टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है, जिससे यूजर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही अब चार्जिंग स्पीड भी पहले से काफी बढ़ चुकी है.

लंबे समय से था इंतजार

यूएसबी-सी पोर्ट का यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अब ऐप्पल के लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल में पारंपरिक लाइटनिंग कनेक्टर की जगह इसे लगा दिया गया है.

शुरू में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली

अब ज्यादातर यूजर्स ने इस बड़े बदलाव को एक्सेप्ट कर लिया है और दिल खोल कर इसका स्वागत किया है, हालांकि अब एक नई चुनौती आईफोन 15 यूजर्स के सामने आ गई है.

इस समस्या को लेकर चेतावनी

Apple के सबसे बड़े बाजारों में से एक चीन से हाल की रिपोर्टों ने कुछ आधिकारिक Apple स्टोर्स द्वारा उठाई गई चिंताओं को उजागर किया है.

एंड्रॉइड केबल यूज ना करने की सलाह

ये स्टोर्स चार्जिंग के दौरान ओवरहीटिंग की चिंताओं का हवाला देते हुए कस्टमर्स को नए iPhone 15 और iPhone 15 Pro को चार्ज करने के लिए 'एंड्रॉइड केबल' का उपयोग ना करने की सलाह दे रहे हैं.

एंड्रॉइड केबल्स

ऐप्पल के लेटेस्ट मॉडलों में 'एंड्रॉइड केबल्स' का उपयोग न करने की सिफारिश ने कई सवाल उठाए हैं. इस सलाह के पीछे के कारणों को लेकर एक बार फिर बहस जोरों पर हैं.

हो सकती है Apple की रणनीति

क्या यह यूजर्स की सुरक्षा और उनके नए iPhones की हेल्थ के लिए एक वास्तविक चिंता है या यह Apple की मार्केट शेयरिंग को बचाने की रणनीति है?...

ओवरहीटिंग

कहा जा रहा है कि एंड्रॉइड केबल्स के जरिए iphone 15 मॉडल्स को चार्ज करने से ओवरहीटिंग हो सकती है, जिससे फोन में ब्लास्ट भी हो सकता है.

कंपनी ने पहले भी बताया था

ऐसा पहले भी कंपनी की तरफ से बताया गया है कि एंड्रॉइड केबल्स का इस्तेमाल आईफोन में नहीं हो सकता है. इसके बाद भी लोगों में काफी कन्फ्यूजन है.

VIEW ALL

Read Next Story