भूल से भी ना करें ये 5 गलतियां, पुराना छोड़िए आपका नया फोन भी हो जाएगा कबाड़

Zee News Desk
Nov 13, 2024

हम में से हर कोई आज मोबाइल फोन का यूज कर रहा है, मोबाइल के यूज से हमारा पूरा लाइफ जीना काफी आसान हो गया है.

इस स्टोरी में हम आपकी उन आदतों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपका मोबाइल फोन जल्द कबाड़ हो जाएगा.

ओवरचार्जिंग

अगर आप अपने फोन को ओवरचार्ज करना भी मोबाइल फोन के सेहत पर असर पड़ता है. कई लोग होते हैं जो रात में मोबाइल लगाकर छोड़ देते हैं.

सस्ते चार्जर

हम में से कई लोग होते हैं, जिनका चार्जर खराब हो जाता है और वो सस्ता चार्जर खरीद फोन को चार्ज करते हैं. इससे भी मोबाइल फोन खराब हो सकता है.

चार्ज ना करना

कई लोग होते हैं, फोन जब ज्यादा डिस्चार्ज हो जाता है, तब फोन को चार्ज में लगाते हैं. इससे भी आपका फोन खराब हो जाएगा.

गंदे जगह पर रखना

अगर आप की आदत है कि आप फोन को कहीं भी रख देते है. जिससे उसमें गदंगी जा सकती है, तो इससे भी आपका फोन खराब हो सकता है.

फोन कवर

कई बार क्या होता है कि हम सस्ते फोन कवर और ग्लास खरीद लेते हैं, जिससे हमारे फोन का स्क्रिन खराब हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story