धड़ल्ले से बिकते हैं इन कंपनियों के यूज्ड स्मार्टफोन्स, दूसरे नंबर वाले का तो नाम जान उड़ जाएंगे होश

Zee News Desk
Oct 16, 2024

हाल ही में International Data Corporation (IDC) ने एक रिपोर्ट जारी किया है.

जिसमें बताया है कि भारत में हर साल 145 से लेकर 150 मिलियन नए स्मार्टफोन बेचे जाते हैं.

लेकिन भारतीय लोगों में सेकेंड हैंड मोबाइल की भी मांग बढ़ रही है. इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं कि सेकेंड हैंड फोन मार्केट में कौन से फोन ज्यादा बिकते है.

I Phone

सेकेंड हैंड फोन मार्केट में सबसे ज्यादा फोन Apple का I Phone बिकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इस मार्केट में 25 फीसदी यही फोन बिकता है.

Xiaomi और Samsung

इसके बाद दूसरे नंबर व तीसरे नंबर पर Xiaomi है.

इन तीनों कंपनियों का ही दबादबा पूरे सेकेंड हैंड फोन मार्केट पर है.

लोग ज्यादा तर मोबाइल ऑनलाइन प्लेटफार्म से ही खरीदते हैं.

IDC के डाटा के अनुसार इन तीनों कंपनियों के फोन की मार्केट में हिस्सेदारी 67% है.

VIEW ALL

Read Next Story