अपना लें ये आसान से हैक्स, चुटकियों में रिस्टोर हो जाएगा डीलिट मैसेज
Zee News Desk
Dec 31, 2024
कई बार क्या होता है कि हमारे फोन से कई जरूर मैसेज डीलिट हो जाते हैं.लेकिन क्या आप जानतें हैं कि इन आसान से हैक्स से आप डीलिट मैसेज को आसानी से रिस्टोर कर सकते हैं.
आइए जानते हैं की कैसे हम हम डीलिट मैसेज को रिस्टोर कर सकते हैं.
अगर आप Google Messages का यूज करते हैं तो इस सेंटिग्स की मदद से आप आसानी से डीलिट मैसेज स्टोर कर सकते हैं,
गूगल मैसेज ऐप खोलें, ऊपर राइट कॉर्नर में प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.‘Archived’ (आर्काइव्ड) ऑप्शन चुनें.
जिस मैसेज को रीस्टोर करना चाहते हैं, उस पर थोड़ी देर के लिए प्रेस करें.ऊपर राइट कॉर्नर में अनआर्काइव बटन पर टैप करें.
अगर आप का प्राइमरी मैसेज ऐप गूगल का नहीं है तो इसके लिआपको मोबाइल में मैसेज एप खोल के टॉप राइट कॉर्नर में तीन डॉट्स पर टैप करें.
‘Recycle bin’ ऑप्शन पर टैप करें.जिन मैसेज को आप वापस पाना चाहते हैं,
‘Restore’ पर टैप करें, ताकि वे वापस आपकी मैसेज लिस्ट में आ जाएं.