घर पर की गई इस छोटी सी गलती से हो सकता है शॉर्ट सर्किट, लग सकती है आग

Ritika
Aug 11, 2023

छोटी-छोटी गलतियां

ऐसा होता है कभी-कभी हम घर पर छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं जिससे भारी नुकसान झेलना पड़ता है.

घर पर तबाही

आपको बता दें आपके फोन और चार्जिंग की वजह से घर पर तबाही हो सकती है.

एक गलती

आपकी की गई एक गलती की वजह से घर पर शॉर्ट सर्किट हो सकता है और आग लग सकती है.

वायरिंग सिस्टम

शॉर्ट सर्किट तब होता है जब आपके चार्जिंग के वायरिंग सिस्टम में कोई परेशानी होती है.

चार्जिंग

चार्जिंग के शॉर्ट सर्किट बिजली की आग का कारण बन सकती है जो आपके घर को भी तबा कर सकती है.

शॉर्ट सर्किट

जो भी चीजें बिजली से चलती हैं वो सब आग का कारण बनती है और उनमें अधिक लोड होती है इसकी तारों में भी शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

पुराने तारे

आपको कभी भी ऐसी तारों और पुराने काटी तारो को उपयोग नहीं करना चाहिए.

स्विच पावर

कई लोग शॉर्ट सर्किट से बचने के लिए स्विच पावर को ही बदल देते हैं जो ठीक नहीं हैं.

पल्ग निकाल लें

जब भी आप घर से बाहर जाएं तो देख ले सारे पल्ग बंद हो और उसको अलग निकाल कर रख दें.

VIEW ALL

Read Next Story