APP का झंझट खत्म, अब WhatsApp यूज कर पाएंगे Chat GPT करना होगा ये छोटा सा काम

Zee News Desk
Dec 20, 2024

OPEN AI ने Chat GPT को लेकर एक ऐलान किया है, OPEN AI यूजर्स के लिए एक खुशखबरी लाया है.

अभी तक क्या होता था कि Chat GPT का यूज करने के लिए एप्स का डाउनलोड करते थें.

लेकिन अब चैट जीपीटी का यूज करने वालों के लिए खुशखबरी है.

Chat GPT के लिए OPEN AI ने एक WhatsApp लाया है, जिसकी मदद से अब आप चैटजीपीटी का यूज .WhatsApp पर कर पाएंगे.

OPEN AI ने अपने एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है की.

यूजर को WhatsApp पर चैट जीपीटी का यूज करने के लिए 1-800-242-8478 मैसेज करना होगा.

ये सुविधा केवल 15 मिनट के लिए फ्री होगा, जिसके बाद यूजर को प्लान खरीदना पड़ेगा.

ये सुविधा अभी केवल अमेरिका और कनाडा के लिए लाया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story