AC का इस्तेमाल बंद करने से पहले करें ये 6 काम, तभी अगली गर्मियों में मिलेगी पहले जैसी ठंडक

Zee News Desk
Nov 06, 2024

घर में लगे एयर कंडिशनर के फिल्टर की सफाई बहुत जरुरी होती है.

समय-समय पर साफ ना करने से और ज्यादा इस्तेमाल करने से इसमें धूल जाती है.

AC के कॉइल्स को साफ करते रहना चाहिए. इससे AC की कूलिंग क्षमता सही रहती है.

एसी को कुछ देर फैन मोड पर ऑन कर दें इस उसकी नमी सूख जाएगी.

अंदर के पार्ट्स के अलावा बाहरी सफाई पर भी ध्यान दें जिससे इसकी कूलिंग ना बिगड़े.

AC का इस्तेमाल जब भी बंद करें तो पहले पावर सप्लाई बंद कर दें जिससे बिजली की बचत होती रहे.

एसी को लंबे समय के लिए बंद करने से पहले अच्छे से कवर कर दें.

एसी पाइप्स की जांच करते रहें जिससे उसमें होने वाले ब्लॉकेज का पता लगता रहे.

अगर पाइपलाइन में ब्लॉकेज हो तो सामने की तरफ से पानी फेंकने लगता है जिससे AC के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story