बुलेट ट्रेन से भी तेज हो जाएगी इंटरनेट की स्पीड, सब काम छोड़कर कर दें ये 6 सेटिंग्स

Zee News Desk
Sep 24, 2024

इंटरनेट कनेक्ट होने के बाद भी अगर बार-बार नेटवर्क में दिक्कत आ रही है तो आपको सेटिंग में कुछ बदलाव करना पड़ सकता है.

जरुरी काम करते समय इंटरनेट में परेशानी किसी को भी पसंद नहीं आता.

पुराना राउटर

राउटर औसतन 3 से 7 साल तक चलते हैं. राउटर पुराना होने से इंटरनेट कनेक्टिविटी में दिक्कत आ सकती है.

स्पीड

अगर बराबर स्पीड नहीं मिल रही तो इसका एक कारण खराब मौसम भी हो सकता है क्योंकि ऐसे में बिजली लाइन और सर्वर बाधित हो जाते हैं.

सॉफ्टवेयर

अगर बार-बार कनेक्शन चला जा रहा तो हो सकता है आपका सॉफ्टवेयर पुराना हो गया हो इसलिए अपडेट भी चेक करते रहें.

साफ

अगर आपका राउटर धूल और गंदगी से भर जाता है तो भी आपका नेटवर्क खराब आ सकता है इसके लिए सफाई का भी ध्यान रखें.

सुरक्षित

अगर आपने पासवर्ड कमजोर है तो कोई भी अंदाजा लगाकर आपका वाई-फाई इस्तेमाल कर सकता है जिससे ट्रैफिक बढ़ने से नेटवर्क खराब हो सकता है.

इंटरनेट प्लान

अगर आप 1 से ज्यादा डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो आपको प्लान भी अपग्रेड कराना पड़ सकता है, नहीं तो स्पीड घट जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story