WhatsApp करें अपडेट और पाएं 7 जबरदस्त फीचर!

Zee News Desk
Jun 22, 2023

Meta ने इस साल कई फीचर्स को पेश किया है, इनमें से कई ऐसे फीचर्स हैं, जो वाकई में सबसे शानदार हैं.

हमने 2023 में अब तक जारी किए गए 7 सर्वश्रेष्ठ व्हाट्सएप फीचर की एक लिस्ट तैयार की है.

वॉट्सएप मल्टीडिवाइस फीचर-

अब आप अपने वॉट्सएप अकाउंट को 4 अलग-अलग डिवाइश पर चला सकते हैं.

चैट लॉक फीचर-

ऐसा करने के लिए आपको चैट कॉन्टैक्ट्स की प्रोफाल इंफो पर जाना होगा. चैट लॉक ऑप्शन के लिए नीचे स्क्रोल करें और 'इस चैट को फ़िंगरप्रिंट से लॉक करें'.

वॉट्सएप एडिट मैसेज-

अगर आप गलत मैसेज टाइप करके भेज देते हैं तो डिलीट करने की बजाय 15 मिनट के अंदर एडिट किया जा सकेगा.

शेयर हाई क्वालिटी फोटोज-

वॉट्सएप पर अब हाई क्वालिटी फोटोज शेयर हो सकेंगी. इसके लिए वॉट्सएप स्नैपशॉट पर जाएं.

स्टोरेज और डेटा देखें और मीडिया अपलोड गुणवत्ता के अंदर, अपलोड गुणवत्ता के लिए 'हाई क्वालिटी' चुनें.

वीडियो रिकॉर्डिंग मोड-

वॉट्सएप पर अब डेडिकेटेड वीडियो रिकॉर्डिंग मोड के साथ एक अलग बटन है जो आपको वीडियो रिकॉर्ड करता है.

वॉयस स्टेटस-

वॉट्सएप पर 'स्टेटस' टैब पर जाएं और सबसे नीचे 'पेंसिल' आइकन चुनें. अगली स्क्रीन पर, 'माइक्रोफोन' आइकन पर टैप करें और 30 सेकंड तक अपना ध्वनि संदेश रिकॉर्ड करना प्रारंभ करें.

स्टेटस लिंक प्रिव्यू-

इसके लिए आपको लिंक पर क्लिक करने वाले व्यक्ति के पास थंबनेल देखकर संदर्भ होगा, जैसे लिंक वास्तव में किस बारे में बात कर रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story