WhatsApp पर आया हुआ लिंक असली है या नकली, पूरी कुंडली बता देगी यह वेबसाइट

Raman Kumar
Mar 08, 2024

लिंक

आपने देखा होगी कि कई बार लोगों के पास व्हाट्सऐप और ईमेल के जरिए लिंक आते हैं.

साइबर ठगी

इन लिंक्स पर क्लिक करते ही लोगों के साथ साइबर ठगी हो जाती है.

मालवेयर

इन लिंक्स पर क्लिक करने से आपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर मालवेयर डाउनलोड हो सकता है.

वेबसाइट

आज हम आपको virustotal.com वेबवाइट के बारे में बताते हैं.

लिंक की जांच

इस वेबसाइट की मदद से आप यह जान पाएंगे कि आपके पास आया हुआ लिंक असली है या नकली.

लिंक को कॉपी करें

उस लिंक को कॉपी कर लीजिए जिसकी आप जांच करना चाहते हैं. लिंक पर देर तक प्रेस करने से कॉपी का ऑप्शन आ जाएगा.

वेबसाइट खोलें

लिंक कॉपी करने के बाद अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर virustotal.com वेबवाइट खोल लीजिए.

वेबसाइट

वेबसाइट के होम पेज पर आपको URL का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कीजिए.

लिंक पेस्ट करें

यहां सर्च बार में लिंक को पेस्ट करके एंटर कर दीजिए. इसके बाद वेबसाइट लिंक की जांच करेगी.

ग्रीन टिक मार्क

अगर वेबसाइट सही है तो स्क्रीन पर सारे ऑप्शन के आगे ग्रीन कलर का टिक मार्क नजर आएगा.

VIEW ALL

Read Next Story