यूजर की लोकेशन बता देता है उसका फोन नंबर, लेकिन कैसे?

Raman Kumar
Dec 07, 2024

लोकेशन ट्रैक

आपने कई लोगों को यह कहते सुना होगा कि फोन नंबर से किसी व्यक्ति को लोकेशन ट्रैक की जा सकती है.

आसान नहीं

यह सही बात है कि फोन नंबर से किसी भी व्यक्ति की मौजूदा लोकेशन पता की जा सकता है. लेकिन, यह आसान नहीं होता.

आम आदमी

आपको बता दें कि आम आदमी फोन नंबर से किसी व्यक्ति की लोकेशन ट्रैक नहीं कर सकता.

पुलिस के पास एक्सेस

यह सुविधा सभी के लिए उपलब्ध नहीं है. आम आदमी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते. इसका एक्सेस पुलिस के पास होता है.

पुलिस

पुलिस फोन नंबर की मदद से किसी भी व्यक्ति की लोकेशन पर पता सकती है. उन्हें भी इसके लिए अनुमति लेनी होती है.

सर्विालांस

पुलिस सर्विालांस की मदद से किसी भी फोन नंबर की लोकेशन ट्रैक कर सकती है.

टेलीकॉम कंपनी

किसी फोन की लोकेशन ट्रैक करने के लिए पुलिस टेलीकॉम कंपनी की मदद लेती है.

नजदीकी टावर

फोन नंबर की लोकेशन का पता उसके नजदीकी टावर से लगाया जाता है.

एरिया

मोबाइल नंबर जिस एरिया में एक्टिव होता है, वहां के टावर से उसकी लोकेशन पता चलती है.

जीपीएस और आईएमईआई नंबर

इसके अलावा पुलिस जीपीएस और आईएमईआई नंबर से फोन की लोकेशन का पता लगती है.

VIEW ALL

Read Next Story