रेलवे स्टेशन पर Free Wi-Fi करना चाहते हैं एक्सेस? जान लें इसका तरीका

Raman Kumar
Jan 02, 2025

Free Wi-Fi

देश में कई बड़े रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई मिलता है, जिसका इस्तेमाल कोई भी यात्री कर सकता है.

सुविधा

यात्री फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करके ट्रेन का इंतजार करते समय इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए आपको फ्री वाई-फाई एक्सेस करने का तरीका बताते हैं.

वाई-फाई चालू करें

अपने स्मार्टफोन पर सेटिंग्स में जाएं और फिर वाई-फाई ऑन करें.

नेटवर्क चुनें

इसके बाद आपको फोन के आसपास मिलने वाले वाई-फाई की लिस्ट मिलेगी. इसमें "Railwire Network" को चुनें.

रेलवायर पोर्टल खोलें

सिलेक्ट करने के बाद स्मार्टफोन के ब्राउजर में जाएं और railwire.co.in पोर्टल ओपन करें.

मोबाइल नंबर डालें

फिर इस वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर डालें.

ओटीपी प्राप्त करें

नंबर दर्ज करने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी (OTP) आएगा.

ओटीपी डालें

इसके बाद ओटीपी को वेबसाइट पर डालकर फोन को फ्री वाई-फाई से कनेक्ट करें.

कनेक्ट

इसके बाद आपका स्मार्टफोन रेलवायर की फ्री वाई-फाई सर्विस से कनेक्ट हो जाएगा.

मुफ्त इंटरनेट का मजा लें

इसके बाद आप अपने फोन पर फ्री वाई-फाई चला सकते हैं और इंटरनेट यूज कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story