वॉशिंग मशीन ब्लास्ट न हो जाए! बिल्कुल न करें ये गलती

ज्यादातर लोग वॉशिंग मशीन का ख्याल नहीं रखते हैं. ऐसे में एक गलती से मशीन खराब या फंट सकती है.

ज्यादातर लोग वॉशिंग मशीन में कपड़ों को ओवरलोड कर देते हैं, जो मशीन के लिए घातक साबित हो सकता है.

मार्केट में 6KG से लेकर 12KG तक की कैपिसिटी वाली वॉशिंग मशीन आती हैं, लेकिन लोग अंजाने में कपड़ों को ठूस-ठूसकर भर देते हैं.

अगर मशीन में ज्यादा कपड़े डाल देते हैं तो ढक्कन ठीक से बंद नहीं हो पाता और कपड़े नहीं धुल पाते.

अगर आप फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन यूज करते हैं और कपड़े ज्यादा भर देते हैं तो वो दरवाजे के रबर में फंस जाते हैं.

इससे दरवाजा ठीक से बंद नहीं होगा और इससे दरवाजे के बूट को तोड़ सकता है.

दरअसल ओवरलोड होने से अंदर वॉशटब वॉशर पर ज्यादा जोर पड़ता है. तब तक जोर पड़ता है, जब तक वो टूटने न लगे.

ज्यादा कपड़े भरने से अंदर कपड़े टाइट रह जाते हैं और कपड़ों से डिटर्जेंट निकल नहीं पाता.

VIEW ALL

Read Next Story