आग बरपाती गर्मी में भी टंकी का पानी रहेगा ठंडा-ठंडा, ये रहा जुगाड़

Mohit Chaturvedi
Jun 10, 2024

आग बरपाती गर्मी

दिल्ली सहित कई राज्यों में टेम्परेचर 45 डिग्री के पार चला गया है, ऐसे में टंकी का पानी में गर्म होने लगा है.

कैसे रखें टंकी के पानी को ठंडा?

हर कोई जानना चाहता है कि गर्मी में टंकी के पानी को कैसे ठंडा रखा जाए.

टंकी का पानी हो जाता है गर्म

घर के ऊपर खुली छत पर ही टंकी को रखा जाता है. डायरेक्ट धूप की वजह से टंकी का पानी काफी गर्म हो जाता है. अब आपको बताते हैं कि टंकी के पानी को कैसे ठंडा रखा जाता है.

वॉटर थर्मल टैंक कवर

मार्केट में वॉटर थर्मल टैंक कवर आने लगा है, जिससे टंकी की जैकेट कहा जाता है.

ऑनलाइन मार्केट में धूम

ऑनलाइन मार्केट में क्लाइमेट प्रोटेक्ट वॉटर थर्मल टैंक कवर को आसानी से कहा जाता है.

मिलते हैं दो ऑप्शन में

इसे 500 लीटर या हजार लीटर में खरीदा जा सकता है. इससे न टंकी में धूल या फंगस नहीं लगेगी.

टैंक को रखता है प्रोटेक्ट

यह जैकेट प्लास्टिक के टैंक को प्रोटेक्ट रखता है. इसको लगाने से टंकी की लाइफ की बढ़ जाती है.

हाई टेम्परेचर में करेगा काम

हाई टेम्परेचर में भी यह जैकेट टंकी को ठंडा रखती है. इसको आसानी से निकाला भी जा सकता है.

कितनी है कीमत

ऑनलाइन मार्केट में 500 लीटर कवर की कीमत करीब 1600 रुपये है, वहीं हजार लीटर का कवर 1900 रुपये है.

VIEW ALL

Read Next Story