घर से उमस को निकाल फेंकता है ये छोटी सा डिवाइस, जानें कैसे करता है काम
Raman Kumar
Jul 10, 2024
मशीन
डिह्यूमिडिफायर एक ऐसा डिवाइस है जो घर के अंदर की हवा से अतिरिक्त नमी निकाल देती है.
काम
आसान शब्दों में कहां तो ये एक ऐसा डिवाइस है जो हवा को सुखाने का काम करता है.
हवा फ्रेश
डिह्यूमिडिफायर कमरे के अंदर हवा में मौजूद बदबू को दूर करता है और उसे फ्रेश बनाता है.
कैसे है काम करता
ऐसे में यह सवाल उठता है कि Dehumidifier कैसे काम करता है? आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
हवा अंदर लेना
डिह्यूमिडिफायर सबसे पहले कमरे में मौदूद गीली हवा को अपनी तरफ खींचता है.
हवा को ठंडा करना
ये हवा डिह्यूमिडिफायर के अंदर मौजूद कूलिंग कॉयल्स से होकर गुजरती है, जिससे हवा का तापमान कम हो जाता है.
कंडेन्सेशन
इसके बाद हवा से पानी अलग हो जाता है. ठंडी होने पर हवा में मौजूद नमी पानी की बूंदों में बदल जाती है.
पानी जमा होना
ये पानी की बूंदे डिह्यूमिडिफायर के अंदर मैजूद एक ट्रे या बाल्टी में इकट्ठी हो जाती हैं.
हवा बाहर फेंकना
इसके बाद सूखी हवा को डिह्यूमिडिफायर वापस कमरे में फेंक देता है.
फायदा
इस प्रोसेस से कमरे में नमी का स्तर कम हो जाता है. इससे फायदा ये होता है कि कमरे में से बदबू नहीं आती और हवा में नमी की वजह से होने वाली अन्य समस्याएं भी दूर हो जाती हैं.