AC को टन के हिसाब से करते हैं परचेज

एयर कंडीशनर को टन के हिसाब से खरीदा जाता है और ज्यादा टन का मतलब ज्यादा ठंडक देने वाला माना जाता है.

Vineet Singh
Jul 30, 2023

ज्यादातर लोग टन के बारे में नहीं जानते हैं

हालांकि काफी लोगों को लगता है कि एक टन या 2 टन उस AC का वजन होता है, लेकिन ऐसा नहीं होता है.

टन का मकसद है साफ

एयर कंडीशनर खरीदने वाले या इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग इस बारे में नहीं जानते हैं.

कूलिंग से है इसका लेना देना

एयर कंडीशनर कितने टन का है इस बारे में जानकर ही आप तय कर सकते हैं कि ये कूलिंग देगा या नहीं.

एयर कंडीशनर खरीदने जा रहे हैं तो आपको ये बात समझ लेनी चाहिए कि आखिर टन से क्या लेना देना होता है.

दरअसल 1 टन वाले AC का मतलब ये नहीं कि उसका वजन 1000 किलोग्राम है बल्कि ये इतनी ठंडक दे सकता है.

1000 किलोग्राम यानी 1 टन का AC 1 टन जितनी बर्फ जैसी ठंडक दे सकता है, ये ठंडक इतनी ही बर्फ जितनी होगी.

अगर कोई कहता है कि वो 2 टन का AC खरीद रहा है तो मतलब उसकी ठंडक 2 टन बर्फ जितनी होगी ऐसे में इसका ताल्लुक बर्फ की ठंडक से है.

तो अब अगर आपको AC खरीदते समय ये ध्यान रहेगा कि आखिर AC की क्षमता टन से क्यों नापते हैं और आप आसानी से सही AC चुन सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story