वेबसाइट पर दिख रहा है "Not Secure" का साइन, तो हो जाएं सावधान नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

Zee News Desk
Dec 10, 2024

आजकल हर कोई इंटरनेट का यूज कर रहा है, लेकिन कभी ना कभी ध्यान दिया होगा.

वेबसाइट पर दिख रहा है "Not Secure" का साइन, तो हो जाएं सावधान नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

आजकल हर कोई इंटरनेट का यूज कर रहा है, लेकिन कभी ना कभी ध्यान दिया होगा.

वेबसाइट पर Not Secure का साइन आता है, तो इसका मतलब क्या है और इसके शो होने पर हमें क्या सावधानी बरतनी चाहिए.

जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं और ब्राउजर में "Not Secure" का संदेश .दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि वह वेबसाइट सुरक्षित नहीं है.

इसका मतलब यह है कि आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर आदि हैकर्स द्वारा चुराए जा सकते हैं.

अगर ब्राउजर में Not Secure का साइन दिख रहा हो तो सावधानी बरतें.

ऐसे वेबसाइट पर अपनी पर्सनल जानकारी ना दें जैसे की बैकिंग डिटेल आदि.

ऐसी वेबसाइट से तुरंत एग्जिट कर दें. इंटरनेट पर सर्चिंग के दौरान इन चीजों का जरूर ध्यान दें नहीं तो हैकर्स के शिकार हो जाएंगे.

Disclaimer-

हमने इस स्टोरी को लिखने के लिए सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

VIEW ALL

Read Next Story