WhatsApp पर छिपाना है प्राइवेट चैट, तो ऑन कर लें ये सेंटिग किसी को कानों-कान नहीं होगी खबर

Zee News Desk
Nov 15, 2024

हम में से कई लगभग हर कोई WhatsApp से कई लोगों से चैट करते हैं, इन चैट्स में कुछ ऐसे चैट होंगे जिसे आप हर किसी को नहीं दिखा सकते हैं.

अगर आप भी अपने प्राइवेट चैट को छिपाकर रखना चाहते हैं, तो हम आपके लिए इस स्टोरी में आपको WhatsApp की एक छोटी से सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप अपने प्राइवेट चैट को छिपा सकते हैं.

कौन सी सेंटिग?

इस स्टोरी में हम जिस सेंटिग की बात कर रहे हैं, वो WhatsApp का चैट लॉक सेटिंग है.

तो आइए जानते है कि WhatsApp में हम इस सेंटिग को कैसे ऑन करेंगे.

इसके लिए सबसे पहले आपको WhatsApp खोलना होगा. फिर आप जिन चैट्स को हाइड करना चाहते है उनको सलेक्ट करें. .

अब राइट कार्नर में ऊपर की तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें.

इसमें आपको लॉक चैट का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करते हुए आपको

स्क्रीन पर 'Keep this chat locked and hidden' का पॉप-अप करते हुए दिखेगा.

अब चैट को लॉक करने के लिए कंटिन्यू का बटन पर टैप करें, इस तरह से आप अपने प्राइवेट चैट को लोगों से छिपा सकते हैं. अब अगर आप इन चैट को देखना चाहते हैं, बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट या फेसआइडी) या पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.

VIEW ALL

Read Next Story