आपके हर सवाल का जवाब देगा WhatsApp का ये नीला गोला, पलभर में कर देगा हर मुश्किल आसान

Raman Kumar
Jul 13, 2024

Meta AI

व्हाट्सएप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. अब व्हाट्सएप पर Meta AI नाम का जबरदस्त फीचर मिल रहा है.

चैटबॉट

Meta AI एक तरह का चैटबॉट है, जो यूजर के सभी सवालों का जवाब दे सकता है और उसकी मदद कर सकता है.

यूजर की मदद

Meta AI फीचर यूजर की मदद के लिए बनाया गया है. इससे यूजर सवाल पूछकर जानकारी ले सकते हैं.

इस्तेमाल

अब सवाल यह उठता है कि व्हाट्सएप पर Meta AI को कैसे इस्तेमाल करें. आज हम आपको इसे यूज करने का तरीका बताते हैं.

WhatsApp खोलें

Meta AI को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप खोलें.

आइकन

यहां आपको चैट आइकन के ऊपर Meta AI का आइकन दिलेगा. यह नीले कलर का सर्किल यानी गोला होता है. इस पर क्लिक करें.

चैट स्क्रीन

फिर आकी स्क्रीन पर एक नई चैट स्क्रीन खुल जाएगी. यहां आप Meta AI से चैट कर सकते हैं.

सवाल

आप मैसेज बॉक्स में अपना सवाल टाइप कर सकते हैं. आप चाहें तो बोल कर भी Meta AI से अपना सवाल पूछ सकते हैं.

जवाब

फिर Meta AI चैटबॉट आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से आपके सवाल का जवाब देगा.

फायदा आप Meta AI सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों के नाम या अपने आस-पास सबसे अच्छे रेस्टोरेंट और घूमने वाली जगहों के बारे में पूछ सकते हैं.

ंआप Meta AI सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों के नाम या अपने आस-पास सबसे अच्छे रेस्टोरेंट और घूमने वाली जगहों के बारे में पूछ सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story