Paytm के लिए मुसीबत बनकर आया WhatsApp! आ गया पेमेंट का नया तरीका

Mohit Chaturvedi
Sep 20, 2023

WhatsApp UPI Feature

WhatsApp काफी पॉपुलर ऐप है. इसको और पॉपुलर बनाने के लिए नया फीचर आया है. यूजर्स अब पेटीएम की तरह UPI का यूज कर सकेंगे.

कई ऐप्स पर आ चुका है ये फीचर

Paytm, PhonePe, Gpay जैसे कई ऐप्स से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. अब वॉट्सएप पर भी यह सुविधा आ गई है.

मिलेगा क्रेडिट कार्ड का भी सपोर्ट

वॉट्सएप पर पेमेंट करते समय यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड को सिलेक्ट कर सकेंगे.

हुई पार्टनरशिप

Meta ने इस फीचर के लिए Razorpay और PayU के साथ पार्टनरशिप की है.

बिजनेस यूजर्स के लिए

कंफर्म हुआ है कि पेमेंट फीचर सभी बिजनेस को सपोर्ट करेगा. न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर बिजनेस यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.

कब आएगा आम यूजर्स के लिए?

अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है कि यह बिजनेस के लिए हुआ है या फिर आम लोगों के लिए भी आया है.

पहले क्या था?

बता दें, इससे पहले वॉट्सएप पे फीचर था, जो दूसरे वॉट्सएप यूजर को पेमेंट कर सकते थे. लेकिन अब यूपीआई का भी सपोर्ट मिलेगा.

वॉट्सएप पे कब आया था?

वॉट्सएप पर यह फीचर 2020 में लॉन्च किया गया था. लेकिन इसकी कुछ लिमिटेशन्स थीं.

मिलेगी अन्य पेमेंट ऐप्स को टक्कर

बता दें, ऐप पर भारत में 50 करोड़ यूजर्स हैं. वॉट्सएप का मुकाबला सीधे-सीधे Paytm, PhonePe, Gpay से होगा.

VIEW ALL

Read Next Story