WhatsApp का बदल जाएगा डिजाइन! मिलेंगे AI फीचर्स

Mohit Chaturvedi
Sep 29, 2023

आएंगे ये फीचर्स

वॉट्सएप सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. बीटा वर्जन पर नए फीचर्स स्पॉट किए गए हैं.

आएंगे ये 3 फीचर्स

कंपनी ने 3 नए फीचर्स का एलान किया है. यह AI बेस्ट फीचर्स होंगे. कंपनी का कहना है कि यह ज्यादा क्रिएटिव और प्रोडक्टिव बनाएंगे.

दिखे बीटा वर्जन पर

लिस्ट में AI स्टीकर्स, AI चैट्स और फोटोरएलिटी इमेज शामिल है. इन फीचर्स को बीटा वर्जन पर देखा गया है.

प्राइवेसी

वॉट्सएप ने कहा है कि आप जिन मैसेज को AI को सेंड करेंगे वो उन्हें जरूर रीड कर सकेंगे. पर्सनल मैसेज पर असर नहीं पड़ेगा.

अलग होगा डिजाइन

AI के आने के बाद भी पर्सनल मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे. लेकिन डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेंगे.

किसी भी टॉपिक पर पूछ सकेंगे सवाल

AI स्टिकर से आप कस्टम स्टीकर क्रिएट कर सकेंगे. इसके अलावा AI चैट पर किसी भी टॉपिक पर सवाल कर सकेंगे.

बन सकेंगे तस्वीरें

फोटोरएलिटी इमेज की मदद से यूजर्स किसी नए आइडिया, जगह या किसी इंसान की तस्वीरें क्रिएट कर सकेंगे.

नया डिजाइन

वॉट्सएप का डिजाइन भी अलग हो जाएगा. फिलहाल इसे बीटा वर्जन पर देखा गया है.

क्या होगा अलग?

WABetainfo के मुताबिक, नया आइकन, कलर और इंटरफेस मिलेगा. बाकी चीजें भी बदली-बदली सी नजर आएगी.

VIEW ALL

Read Next Story